Wednesday 4 January 2017

फिल्म, नाटक

फिल्मे

युगपुरूष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
१९९३ में आई हुई एक मराठी फिल्म है।
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
जब्बार पटेल ने सन २००० मे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर नामक मुल अंग्रेजी फिल्म बनाई थी। इसमे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की भूमिका अभिनेता माम्मूटी ने निभाई थी। भारत के राष्ट्रीय फ़िल्म विकास निगम और सामाजिक न्याय मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित, यह फिल्म प्रदर्शन से पहले एक लंबी अवधि तक विवादो मे फँसी रही। यह फिल्म हिंदी, मराठी, तेलुगू आदी भाषा में अनुवादीत हुई है।
ए रायजिंग लाइट
यू. सी. एल. ए. मे मानव शास्त्र के प्रोफेसर और ऐतिहासिक नृवंश विवरणकार, डॉ॰ डेविड ब्लुंडेल फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने की दीर्घकालिक परियोजना बनाई है जो उन घटनाओं पर आधारित है जो भारत में समाज कल्याण की स्थिति के बारे में ज्ञान और इच्छा को प्रभावित करती है। ए राएज़िग लाइट डॉ॰ बी आर आंबेडकर के जीवन और भारत में सामाजिक कल्याण की स्थिति पर आधारित है।
रमाबाई भीमराव आंबेडकर
यह मराठी भाषा की फिल्म डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पत्नी रमाबाई या रमाई के जीवन पर आधारित हैं। इसमें बाबासाहेब की भी जीवनी है।

नाटक

No comments:

Post a Comment